नीमच जिले में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: जावद थाना क्षेत्र के नयागांव चौकी पुलिस ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप से 704 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, फरार चालक की तलाश जारी | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस चौकी नयागांव, थाना जावद की टीम ने महिंद्रा बोलेरो पिकअप में ले जाए जा रहे 704 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड़ एवं उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर नवकार सिटी गेट के सामने नीमच-निंबाहेड़ा फोरलेन हाईवे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान नीमच की ओर से आ रही महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP-44-GH-7280 को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि उसके साथी गंगाराम पिता हजारीलाल बंजारा (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम अरनिया मामादेव, जिला नीमच को पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 704 किलोग्राम डोडाचूरा मिला, जिसे विधिवत एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया गया। मामले में फरार आरोपी ईश्वर सिंह बंजारा के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है। इस कार्रवाई में नयागांव पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Top