जगतगुरु  रामानंदाचार्य जी के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर वैष्णव बैरागी समाज की गरिमामय बैठक, शोभायात्रा व धर्मसभा पर हुआ निर्णय | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच में वैष्णव बैरागी समाज की एक गरिमामय एवं महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य जगतगुरु रामानंदाचार्य जी के आगामी जन्मोत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श करना था। बैठक में 9 जनवरी को टाउन हॉल में जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। आयोजन से पूर्व शहर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो टाउन हॉल पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। संत-समागम, सामाजिक सहभागिता एवं सेवा कार्यों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जगतगुरु रामानंदाचार्य जी का जीवन समरसता, भक्ति और सामाजिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की।

Top