नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5.50 लाख की एमडी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का खुलासा | @NeemuchToday

 नीमच टुडे न्यूज़ | अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नीमच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना नीमच केंट ने 5 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की 55.10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में 26 दिसंबर को मुखबिर सूचना पर भरभड़िया फंटा के पास कार्रवाई करते हुए आरोपी मुबीन मंसुरी को पकड़ा गया। पूछताछ में एमडी के नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसके आधार पर 27 दिसंबर को आरोपी साहिल पठान को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एमडी नीमच व आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही थी। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में नीमच केंट थाना पुलिस, साइबर सेल एवं जिला विशेष शाखा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Top