शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक की भूमिका और सामाजिक समरसता पर हुआ मंथन, सरस्वती शिशु मंदिर गिरदौड़ा में आयोजित हुआ जिलास्तरीय आचार्य सम्मेलन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच विद्या भारती मालवा प्रांत अंतर्गत ग्राम भारती जिला नीमच द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर गिरदौड़ा में 27 दिसंबर 2025 को जिलास्तरीय आचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिले के 33 विद्यालयों से 185 आचार्य एवं दीदीयों ने सहभागिता कर शिक्षा के विविध आयामों पर विचार-विमर्श किया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाना, शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाना तथा समाज में समरसता का भाव जागृत करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सत्र में मां सरस्वती, भारत माता एवं प्राणव अक्षर ‘ॐ’ के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ हुआ।

प्रथम सत्र में विद्या भारती मालवा प्रांत के संगठन मंत्री योगेश शर्मा ने आचार्य परिकल्पना, शिक्षक की सामाजिक भूमिका एवं समरसता विषय पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर सह प्रांत प्रमुख कैलाश चौधरी, ग्राम भारती नीमच की अध्यक्ष हेमलता धाकड़, सह सचिव कैलाश कुंवर सिसोदिया एवं जिला प्रमुख राजेंद्र भट्ट उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्यों द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। सह प्रांत प्रमुख कैलाश धनगर ने नई शिक्षा नीति के पांच प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सप्तशक्ति संगम की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में छात्र संख्या वृद्धि एवं शुल्क संग्रहण पर चर्चा हुई। तृतीय सत्र में हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन एवं छात्र प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल कारपेंटर ने किया।

Top