मालवा के गांधी डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे की प्रतिमा का लोकार्पण, मुख्यमंत्री सहित दिग्गज नेता सुजापुर में हुए शामिल | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच मालवा के गांधी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे की प्रतिमा का लोकार्पण उनके पैतृक गांव सुजापुर में भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जावरा विधायक राजेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह में ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे के सार्वजनिक जीवन, सादगी और राष्ट्रसेवा को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. पांडे ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर जनहित में कार्य किया और अपने आचरण से मालवा के गांधी की उपाधि प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे नीमच–मंदसौर–जावरा संसदीय क्षेत्र से लगातार आठ बार सांसद रहे तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी निभाया। नीमच और मंदसौर जिले से उनका गहरा जुड़ाव रहा। प्रतिमा लोकार्पण के साथ ही उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Top