नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच सीआरपीएफ पेंशनर संघ की एक आवश्यक बैठक रविवार शाम 4 बजे नूतन स्कूल के सामने स्थित डे-केयर सेंटर पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष प्रभुलाल धनगर ने की। बैठक में सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त पेंशनरों ने अपनी-अपनी समस्याएं क्रमवार सदन के समक्ष रखीं, जिस पर ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित करते हुए 30 दिसंबर को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सीआरपीएफ परिसर से ग्राम कनावटी की ओर जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार को अघोषित रूप से बंद किए जाने का मुद्दा उठाया गया। इससे पेंशनरों के बच्चों को विद्यालय एवं कोचिंग जाने के लिए हाईवे से होकर जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है। फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के कारण विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है और परीक्षाओं के नजदीक होने से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। कई बार पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ को पत्र लिखे जाने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा पेंशन वृद्धि, नोशनल इंक्रीमेंट, फिक्स मेडिकल अलाउंस, कल्याणकारी योजनाओं के पालन और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में शंकरलाल जोशी, अमर सिंह चौहान, नंदलाल सिसोदिया, लीलाराम कश्यप, नरेश चांगल, बाबूलाल आर्य सहित 40 से अधिक पेंशनर उपस्थित रहे।