मादक पदार्थ तस्करी पर नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3.60 लाख की एमडी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना नीमच सिटी ने 3 लाख 60 हजार रुपये मूल्य की 36 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेथामफेटामीन) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 27 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सचिन नामक युवक मनासा नाका व कॉलेज क्षेत्र में रजनीगंधा पाउच में एमडी मिलाकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सचिन बैरागी (24), निवासी इंदिरा नगर नीमच को 36 ग्राम एमडी एवं 10 रजनीगंधा पाउच के साथ पकड़ा। पूछताछ में यश उर्फ रॉकी शर्मा का नाम सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया तथा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। एक अन्य आरोपी सलमान उर्फ छोटू फरार है। कार्रवाई में नीमच सिटी पुलिस, साइबर सेल एवं जिला विशेष शाखा का सराहनीय योगदान रहा।

Top