सांसद  सुधीर गुप्ता एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति में जीरन में अनुभूति शिविर आयोजित, विद्यार्थियों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच सामान्य वनमंडल नीमच अंतर्गत परिक्षेत्र नीमच की सबरेंज जीरन, बीट जीरन में अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद  सुधीर गुप्ता एवं विधायक नीमच  दिलीपसिंह परिहार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ जनप्रतिनिधि  मदन गुर्जर,  मधुसूदन राजोरा,  किशन अहिरवार,  ऊषा सोनी, शुभम शर्मा, उप वनमंडलाधिकारी नीमच  दशरथ अखण्ड, वन परिक्षेत्र अधिकारी  पी.एल. गहलोत सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अनुभूति शिविर में शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जीरन के शिक्षकगण एवं लगभग 130 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण, पर्यावरण संतुलन तथा जैव विविधता के महत्व की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को अनुभूति पुस्तिका, केप, पेन एवं पेंसिल सहित किट वितरित की गई। प्रकृति पथ भ्रमण एवं जंगल सचित्र गतिविधि के माध्यम से विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्य जीवों के साक्ष्य, जड़-मृदा तंत्र, नदियों का महत्व एवं पक्षी दर्शन की जानकारी दी गई। मिशन लाइफ के अंतर्गत खाद, जल एवं जंगल संरक्षण पर जोर दिया गया। शिविर में खेल-खेल में बिना सिले कपड़े का झोला बनाना सिखाया गया तथा प्लास्टिक उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। क्विज प्रतियोगिता, गीत गायन एवं “मैं भी बाघ” थीम पर प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।

Top