समाजसेवी अरूल अरोरा की ऐतिहासिक पहल: नीमच में पहली बार फीडे मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट, 8–9 जनवरी को देश-विदेश के 300 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच जिले के लिए यह गर्व और उत्साह का क्षण है। समाजसेवी अरूल अरोरा की पहल से शहर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फीडे) का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन 8 व 9 जनवरी 2026 को स्थानीय लायन डेन में होगा, जो स्वर्गीय कश्मीरी लाल जी अरोरा की पुण्य स्मृति में समर्पित है। डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन नीमच के तत्वावधान एवं ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में होने वाली इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 9 राउंड की स्पर्धा में विजेताओं को 1 लाख 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। बेस्ट एमपी और बेस्ट नीमच खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार व मेडल की विशेष व्यवस्था की गई है। अरूल अरोरा ने शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए इसे नीमच के खेल इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया।

Top