भामाशाहों के सहयोग और भारत विकास परिषद की प्रेरणा से कड़ाके की ठंड में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिली स्वेटर की सौगात, 30 से अधिक विद्यार्थियों के चेहरों पर खिली मुस्कान, सामाजिक संवेदनाओं की बनी प्रेरक मिसाल | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | चीताखेड़ा मानवीय संवेदना और सामाजिक दायित्व की सुंदर मिसाल चीताखेड़ा क्षेत्र के ग्राम राबड़िया स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिली। कड़ाके की ठंड के बीच भारत विकास परिषद शाखा छोटी सादड़ी की प्रेरणा से परिषद के जिला अध्यक्ष एवं समन्वयक प्रकाश कुमावत के नेतृत्व में 30 से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ नजर आई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अनिल बंबोरिया ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और समाज के सक्षम लोगों का कर्तव्य है कि वे उनकी मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखें।

जिला समन्वयक प्रकाश कुमावत ने “मेरे भगवान, मेरे बालक” की भावना के साथ बच्चों की सेवा को परम धर्म बताया। वरिष्ठ सदस्य दीपक राव मराठा गिरदावर ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया, वहीं विमल वया ने बच्चों में संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल बंबोरिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि प्रकाश कुमावत रहे। कार्यक्रम में अनिल चौहान, प्रवीण गर्ग, पंकज मुरडिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भामाशाह परिवारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि दानदाताओं के सहयोग से सरकारी विद्यालयों का स्वरूप बदल रहा है और यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य व नियमित उपस्थिति में सहायक सिद्ध होगी।

Top