नीमच टुडे न्यूज़ । इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत के विरोध में नीमच जिले भर में कांग्रेस जन सड़कों पर उतर आए। जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती के नेतृत्व में गांधी भवन से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता घंटा लेकर प्रदर्शन करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार के निवास पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने कैलाश विजयवर्गीय के पोस्टर के साथ विजय टॉकीज चौराहा और कमल चौक होते हुए विधायक बंगले तक मार्च किया। कांग्रेसजन हाथों में घंटा बजाते हुए जोरदार नारेबाजी की, जैसे “पानी नहीं जा रहा है, जनता पर भाजपा का कर है।” जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती ने कहा कि इंदौर में गंदा पानी पीने से 16 लोगों की जान गई, लेकिन किसी मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से जनता खतरे में है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। करीब एक घंटे तक बंगले के बाहर प्रदर्शन जारी रहा। वरिष्ठ नेता अनिल चौरसिया, मनोहर अब, ईलियास कुरैशी, राकेश सोनकर, इकबाल कुरैशी, योगेश प्रजापति, बृजेश सक्सेना, मोनू लॉक्स, कृपाल सिंह मंडलोई, हारून रशीद कुरैशी, शाहिद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।