नीमच टुडे न्यूज़ | चित्तौड़गढ़ अंचल के समाजसेवी एवं पूर्व जिला अफीम अधिकारी एम.के. पिपल के चित्तौड़गढ़ स्थित निवास पर नीमच की सामाजिक संस्था यादव महासभा सोशल ग्रुप के वरिष्ठजनों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एम.के. पिपल द्वारा अतिथियों को पगड़ी, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान यादव महासभा सोशल ग्रुप के सदस्यों द्वारा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही पिपल परिवार की बिटिया के डॉक्टर बनने पर भी सम्मान किया गया, जिस पर उपस्थितजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर यादव महासभा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष एवं पूर्व डीएसपी रवि सिंह अंब, यादव महासभा नीमच के अध्यक्ष यशवंत हरित, पूर्व एसबीआई मैनेजर घनश्याम सिंह अंब, पूर्व ओपियम मैनेजर विनोद हरित, पूर्व बीएसएन अधिकारी दरबारीलाल राजोरा, यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश प्लास, पूर्व फूड अधिकारी कैलाश कर्णिक तथा यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नीमच टुडे एडिटर राकेश सोन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।