नीमच टुडे न्यूज़ | स्वर्गीय कश्मीरी लालजी अरोरा की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। तेज रफ्तार शॉट्स और कड़े मुकाबलों ने खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। दूसरे दिन क्वालीफाइंग राउंड पूर्ण हुआ, जिसके बाद कई खिलाड़ी मुख्य चक्र में प्रवेश कर गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील शर्मा, भूपेंद्र गौड़, पिंकू नागोरी, चीफ रेफरी बृजेश कुमार गोड, जगद्गुरु पंडित विक्रम शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद नेता निर्मल देव नरेला मंचासीन रहे |
इस अवसर पर सुनील शर्मा ने कहा कि गंगानगर परिवार द्वारा किया गया यह आयोजन नीमच ही नहीं, पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होते हैं। आयोजक अशोक अरोरा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा ने शतरंज खिलाड़ियों के लिए पृथक कक्ष एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसका उपस्थित जनसमूह ने तालियों से स्वागत किया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अरुल अरोरा एवं सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 9 जनवरी को खेले जाएंगे। समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किए जाएंगे।