व्यापारी संघ चुनाव- बापू ने कर दिया बड़ा खेला | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज | नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार अपने समर्थकों क लिए अड़ जाते हैं और उसे विजय का हार पहना कर ही मानते हैं। दिलीप बापू जितने सहज-सरल है ,उतने रणनीति बनाने में माहिर भी। चाहे चुनाव हो या संगठन। हर जगह अपने समर्थको के लिए लड़ना और उनका हक दिलाना नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार से सीखा जा सकता है। वे चौथी बार विधायक ऐसे ही नहीं बने हैं, अपने समर्थकों की लंबी फौज उनके पास हैं  जहां अपने संगठन और समर्थकों की बात आती है दिलीप बापू का अलग ही रूप नजर आता है। व्यापारी संघ चुनाव में भी यही रूप देखने को मिला। 20 साल बाद  हुए व्यापारी संघ चुनाव में राकेश भारद्वाज अलग-थलग पड़े तो उनके साथ खड़े नजर आए विधायक दिलीप सिंह परिहार।

राकेश भारद्वाज और दिलीप बापू की दोस्ती सालों पुरानी है, दिलीप बापू चुनाव लड़ते हैं तो अर्थ व्यवस्था राकेश भारद्वाज के हाथ में रहती है। राकेश भारद्वाज चुनाव संचालक की भूमिका में रहते हैं। अब जब राकेश भारद्वाज 20 साल बाद व्यापारी संघ का चुनाव लड़े तो अलग-थलग नजर आ रहे थे, न व्यापारी उनके साथ थे और न ही कोई बड़ा नाम। ऐसे दिलीप बापू ने राकेश भारद्वाज का हाथ पकड़ कर ऐसा साथ दिया कि उन्हें विजयश्री का सेहरा बंधवा दिया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि बापू इतने साइलेंट तरीके से प्लानिंग करेंगे के बिना किसी शोर-शराबे के चुनाव जीता देंगे।  व्यापारी संघ के इस चुनाव में बापू की भूमिका को लेकर शहरभर में चर्चा है.. और कहा जा रहा है समर्थकों के लिए लड़ना तो बापू से सीखा जा सकता है।

Top