गांव में मगरमच्छ का हमला हनुमंतिया रावजी में घुसा मगरमच्छ -दो लोगों को किया घायल रेस्क्यू करने पहुंची फारेस्ट टीम| @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण एक  मगरमच्छ थड़ोली ग्राम पंचायत के हनुमंतिया रावजी गांव में घुस आया। रविवार सुबह करीब 4 बजे मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। पुलिस  मौके पर पहुंची, लेकिन वन विभाग की टीम 5 घंटे बाद सुबह 9 बजे आई। टीम के पास न तो पिंजरा था और न ही रस्सी जैसी कोई सुरक्षा सामग्री। लापरवाहीपूर्वक रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। 


गरमच्छ को घेरे खड़े ग्रामीणों  जब मगरमच्छ की तरफ दौड़े तो मगरमच्छ बेकाबू हो गया और उन पर हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले से मोहनलाल पिता घीसालाल सुधार समेत दो  लोग घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद  ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को काबू में किया गया। अब उसे गांधीसागर जलाशय  छोड़ जाएगा।

Top