नीमच टुडे न्यूज़ | सरवानिया महाराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमली भाट में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके ही खेत में स्थित कुएं में मिला। मृतक की पहचान अनिल पाटीदार पिता भरत पाटीदार निवासी आमली भाट के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश पाटीदार शनिवार सुबह अपने घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन दोपहर तक जब वे घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान उसके चप्पल, मोबाइल और मोटरसाइकिल खेत पर स्थित कुएं के पास पड़े मिले। शक होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने कुएं में झांक कर देखा तो अंदर शव दिखाई दिया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सरवानिया महाराज पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।