Big News मन्नत पूरी होने पर सांवलियाजी के दर्शन कर लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रेलर ने रौंदा — दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | चित्तौड़गढ़ में एग्जाम में पास होने की मन्नत पूरी होने पर सांवलियाजी से दर्शन कर एक ही बाईक पर लौट रहे 3 युवकों में से 2 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक पर लौट रहे इन युवकों को एक ट्रेलर ने टक्कर मारकर रौंद डाला, जिससे दोनों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।  मरने वालों की पहचान रामिकशन पुत्र दुर्गालाल 19 भील, और अजुर्न पुत्र मुकेश भील 20 नवासी आतरीवाड़ी, झालावाड के रुप में हुई है । दोनों दोस्त थे और दोनों सरकारी स्कुल के 11वीं कक्षा के छात्र थे । हादसे में युवक रामिकशन का जीजा नरेन्द्र घायल है । दोनों युवकों ने 11वीं और जीजा ने 12वीं पास होने की मन्नत मांगी थी । मन्नक पूरी होने पर वे दर्शन कर लौट रहे थे ।

Top