BIG NEWS:- पत्रकारगणों को अपशब्द कहकर अपमानित करने वाला गिरफ्तार | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के द्वारा शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूध्द उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने कस्बा भ्रमण जिला नीमच के पत्रकारगणों को अपशब्द कहकर अपमानित करने वाला कस्बा बघाना में चिल्लाचोट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर विरेन्द्र सिंह पंवार उर्फ पिंकु पिता देवीसिह पंवार जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी रिटायर्ड कॉलोनी धनेरिया रोड थाना बधाना को गिरफ्तार किया जाकर सक्षम न्यायालय पेश किया जाएगा |

Top