नीमच टुडे न्यूज़ | जिले में घटित एक सनसनीखेज महिला हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण:
दिनांक 11 जुलाई 2025 की रात करीब 8:15 बजे फरियादी गिरधारीलाल गोयल (उम्र 74 वर्ष) जब अपनी दुकान बंद कर सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन, बंसल चौराहा, नीमच स्थित अपने फ्लैट (नं. 305, तीसरी मंजिल) पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी लीला देवी खून से लथपथ अवस्था में बेडरूम में मृत पड़ी हैं। अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पर थाना नीमच कैंट में अपराध क्रमांक 367/2025 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की तत्परता और जांच:
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल ने एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया। टीम में सायबर सेल व विभिन्न थानों के अधिकारी शामिल किए गए। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से 24 घंटे में मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा (उम्र 34 वर्ष, निवासी नाका नंबर 4, चांदमल पन्नालाल मोटर गैरेज के पास) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया।
पिछला आपराधिक इतिहास और वारदात की योजना:
आरोपी अर्जुन मीणा करीब डेढ़ वर्ष पहले फरियादी के घर में पुताई का काम कर चुका था और घर की आर्थिक स्थिति तथा बुजुर्ग दंपती के अकेलेपन से वाकिफ था। आरोपी ने पहले भी 6 माह पूर्व घर से ₹32,000 की चोरी की थी। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने कई बार रेकी की और घटना वाले दिन चोरी के इरादे से घर में घुसा, परंतु लीला देवी के जागने और विरोध करने पर उसने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।
सबूत और गिरफ्तारी:
मुख्य आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और ₹1,60,000 की नकदी जब्त की गई। उसके साथ सहयोग करने वाले आरोपी लाभचंद उर्फ बंटी (उम्र 43 वर्ष, निवासी बघाना) को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने घटना के बाद अर्जुन को लिफ्ट देकर फरार होने में मदद की थी।
इस हाई प्रोफाइल केस के सफल खुलासे पर पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश को टीम को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा | निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, उप निरीक्षक असलम पठान, सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे, श्रीपाल सिंह, आजाद सिंह, देवीलाल डिगा, आदित्य गौड़, सर्वेश यादव, राजेश चौधरी, मनीष माली, प्रहलाद गुर्जर, राजेश जाट, राहुल सोलंकी, आशुतोष शुक्ला, ओमप्रकाश पारगी, दशरथ मालवीय, कुलदीप सिंह, लखन प्रताप सिंह एवं मधुसूदन।