ब्रह्माकुमारी संस्थान में दो दिवसीय रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने एक हजार पवित्र रक्षा सूत्र बांधे | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | रक्षा बंधन पर्व दिव्य एवं अलौकिक है, इसे केवल भाई बहन के नाते से ही नहीं मनाया जाना चाहिए, यह तो ईश्‍वरीय शक्ति सम्पन्‍न रक्षासूत्र है। उक्त विचार ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने नीमच के विशाल सद्‌भावना सभागार में आयोजित दो दिवसीय अलौकिक रक्षाबंधन उत्सव व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्थान के सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने भी सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाऐं व बधाई देते हुए कहा कि ‘‘वर्तमान समय मनुष्य सभ्यता का अस्तित्व खतरे में है क्योंकि बड़े व शक्तिशाली देशों के राष्ट्र प्रमुख ही क्रोध व हिंसा की मानसिकता से ग्रस्त हैं । इन सभी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए विश्‍व बंधुत्व की भावना से मनाया जाने वाला अलौकिक ईश्‍वरीय रक्षाबंधन मददगार सिद्ध हो सकता है।

 

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सारे विश्‍व में मनाए गए अलौकिक रक्षाबंधन पर्व के अंतर्गत नीमच सबझोन के नीमच, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़ आदि सभी केन्द्रों पर यह रक्षाबंधन पर्व मनाया गया । विशेषकर नीमच में 1000 से अधिक भाई बहनों को आत्मिक स्मृति का तिलक प्रदान करके ईश्‍वरीय रक्षासूत्र बांधा गया । इस कार्यक्रम में नगर के विधायक, नपा अध्यक्ष, कार्यपालिका व न्यायपालिका के वरिष्ठ उच्चाधिकारी, सी.आर.पी.एफ. के अधिकारीगण, डाक्टर्स, पत्रकार, समाजसेवी एवं अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर ब्रह्माकुमारी बहनों से उपदेश सुनकर ईश्‍वरीय रक्षासूत्र बंधवाया ।

Top