ग्वालियर चंबल परिवार का भुजरिया मिलन समारोह नीमच में धूमधाम से संपन्न | @NeemuchToday


नीमच टुडे न्यूज़ |  ग्वालियर चंबल परिवार का भुजरिया मिलन समारोह रविवार को फाइट ऑफ़ मार्शल आर्ट एकडेमी नगर पालिका के सामने चंद्र भवर के पीछे, नीमच में बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस समारोह में परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ आत्मीयता से मुलाकात की और भुजरिया पर्व की परंपराओं को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक गीतों और सामाजिक एकता पर जोर देने वाले संदेशों ने सभी का मन मोह लिया। यह आयोजन ग्वालियर-चंबल अंचल की सांस्कृतिक विरासत और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का एक शानदार मंच साबित हुआ।

 

इस अवसर पर परिवार के सम्माननीय सदस्यगण विक्रम सिंह भदौरिया, सौरभ शर्मा ,राधामोहन शर्मा , पुष्पेन्द्र शर्मा, हरिओम वर्मा,  गौरव राजपूत ,  गिर्राज शर्मा , दीवान सिंह चौहान ,उपेन्द्र राठौर ,  मनोज शर्मा , विनोद त्रिपाठी व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।  मंच का संचालन  राधामोहन शर्मा द्वारा किया गया । परिवार के इस गरिमा मय कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का  पुष्पेन्द्र शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया

 

Top