नीमच टुडे न्यूज़ | युवा मेघवाल समाज संगठन जिला नीमच की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नीलकंठ महादेव मंदिर पर गोपाल कृष्ण श्रीमाल, जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के जिला कोषाध्यक्ष दशरथ चौरड़िया ने समाज के प्रतिभावान छात्रों के लिए विगत 22 जून 2025 को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। इस समारोह के लिए समाज से कुल ₹1,60,211 की आय हुई, जिसमें से ₹83,510 खर्च किए गए और ₹76,701 की बचत हुई। बचत राशि को छात्रावास निर्माण के लिए समर्पित किया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाज जनों ने निर्णय लिया कि छात्रावास निर्माण हेतु सहयोग दाताओं द्वारा घोषित सहयोग राशि शीघ्र प्राप्त की जाए तथा नए आजीवन सदस्य बनाकर छात्रावास निर्माण की नींव डाली जाए।
बैठक में रमेश मेघवाल (संरक्षक), कैलाश चंद्र सूर्यवंशी (पूर्व जिलाध्यक्ष), हिरालाल मेघवाल (शिक्षक), कैलाश चंद्र सूर्यवंशी (जिला उपाध्यक्ष), शौभाराम राठौड़, कन्हैयालाल मेघवाल, रमेश जी मेघवाल (तहसील अध्यक्ष), दिनेश मेघवाल, विनोद मेघवाल, प्रेमसूख मेघवाल (सहायक सचिव), गोपाल मेघवाल, भागीरथ चौरड़िया, महेश मेघवाल, दिलकुश बारुपाल, राम प्रह्लाद डाबिया, राजू कटारिया सहित कई पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे।
बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण श्रीमाल ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संगठन के जिला सचिव लक्ष्मीनारायण मेघवाल ने दी।