चीताखेड़ा लूट का खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, माल व बाइक जब्त @NeemuchTOday

 नीमच टुडे न्यूज़ | थाना जीरन पुलिस ने चीताखेड़ा ढाबा पर हुई लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो कट्टे सोयाबीन, दो कट्टे अलसी, दो कट्टे गेहूं, लगभग 150 ग्राम चांदी के आभूषण, ₹2000 नकद और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी श्रीमती किरण चौहान के निर्देशन में, तथा थाना प्रभारी उमेश यादव और उनकी टीम द्वारा की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बघाना थाना क्षेत्र और प्रतापगढ़ (राजस्थान) में भी चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। आगे की जांच जारी है।

Top