BIG NEWS:- नीमच सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 01 प्रकरण में कुल 15 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 300 किलोग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा व 01 अर्टिगा कार के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत व पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नपुअ नीमच किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरी. विकास पटेल के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना नीमच सिटी द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते अर्टिगा कार सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण - पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा दिनांक 20.08.2025 को सेंट फ्रांसीस स्कुल के सामने नीमच मनासा रोड नीमच थाना नीमच सिटी पर मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी की जाकर एक अटिंगा वाहन क्र आरजे 27 युबी 3869 को मय पंचानो व फोर्स की मदद से रोककर उसकी तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे वाले वाहन के अंदर भरा कुल 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा आरोपी कन्हैयालाल पिता शंकरलाल रेंगर उम्र 19 साल नि. गंगरार जिला चित्तोडगढ राज. से जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर, थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया व गिर.आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।


नाम आरोपी - 01 कन्हैयालाल पिता शंकरलाल रेंगर उम्र 19 साल नि. गंगरार जिला चित्तोडगढ राजस्थान
सराहनीय कार्य - उक्त कार्य में निरीक्षक विकास पटेल थाना प्रभारी थाना नीमच सिटी एंव थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Top