संस्था ने किया शहर के मध्य पौधारोपण साथ ही ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा की सुनिश्चित,हरियाली बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से शहर की अग्रणी संस्था  भव्य भानु सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने हाल ही में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी  सदस्य और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे और वृक्ष रोपे गए, साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए, जिन्हें विशेष देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पहल नगर में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई है।

पौधारोपण के दौरान उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। संस्था ने यह भी घोषणा की कि यह एक सतत प्रयास होगा और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि नगर को स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ बनाया जा सके। इस अवसर पर संस्था के सदस्य तारा बैरागी, भानुप्रिया बैरागी, राजू बैरागी, रेखा लवार, संगीता पाटीदार, अनुष्का नरेला, भव्य बैरागी, पुष्पांजलि चौरसिया, प्रभा बैरागी, दीपक शर्मा, लोकेश गोयल, सत्यनारायण रावत, श्रेष्ठी बैरागी, लता चौरसिया, विष्णु मीणा, सहित रंजन स्वामी, व स्थानीय रहवासी गण  उपस्थित रहे साथ ही उन्होंने संस्था की इस पहल के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

Top