नीमच टुडे न्यूज़ | सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा स्थानीय योगेश्वर महादेव मंदिर जवाहर नगर पर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर पर्यावरण संकल्प को लेकर मिट्टी से इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाकर अपने घर पर स्थापित करने और धरती मां को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी ने जानकारी देते बताया कि प्रशिक्षण शिविर में वर्धान चांगल ने लगभग 125 बच्चों महिलाओं को मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाएं अपने अपने हाथों से बनाना सिखाया ।बच्चों और महिलाओं द्वारा बनाई गई माटी के गणेश जी की प्रतिमाए वे अपने-अपने घर ले जाकर, गणेश चतुर्थी पर इन प्रतिमाओं को विराजित करेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष रवि पोरवाल, सचिव पिंटू शर्मा ,कोषाध्यक्ष संदीप दरक, कमल धनोतिया, सुनील सिहल, शिखर जैन, शांतिलाल पोरवाल, सरिता पोरवाल, माया पोरवाल, टीना दरक, गीता धनोतिया, उर्मिला जैन, रक्षा पोरवाल, चेतना शर्मा, सुनीता सिंहल, संगीता कारा आदि उपस्थित रहे।
सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा स्थानीय योगेश्वर महादेव मंदिर जवाहर नगर पर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर पर्यावरण संकल्प को लेकर मिट्टी से इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाकर अपने घर पर स्थापित करने और धरती मां को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी ने जानकारी देते बताया कि प्रशिक्षण शिविर में वर्धान चांगल ने लगभग 125 बच्चों महिलाओं को मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाएं अपने अपने हाथों से बनाना सिखाया ।बच्चों और महिलाओं द्वारा बनाई गई माटी के गणेश जी की प्रतिमाए वे अपने-अपने घर ले जाकर, गणेश चतुर्थी पर इन प्रतिमाओं को विराजित करेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष रवि पोरवाल, सचिव पिंटू शर्मा ,कोषाध्यक्ष संदीप दरक, कमल धनोतिया, सुनील सिहल, शिखर जैन, शांतिलाल पोरवाल , सरिता पोरवाल, माया पोरवाल, टीना दरक, गीता धनोतिया, उर्मिला जैन, रक्षा पोरवाल, चेतना शर्मा ,सुनीता सिंहल, संगीता कारा आदि उपस्थित रहे।