नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जनपद पंचायत के सीईओ मोहम्मद आरिफ ने एक आदेश जारी किया और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जन जागृति हेतु स्लोगन लगाने के लिए पंचायतो के घर-घर पर नंबर प्लेट निर्देश जारी कर दिए। प्रति घर पर नंबर लगाने के लिए 50 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया। इस नियम का नंबर प्लेट लगाने वाले ठेकेदार ने ठगी का ऐसा खेल शुरू किया कि हर घर से 50 रुपए के बजाय सैकड़ों रुपए वसूलने की लूट शुरू कर दी। जिस घर में जितने सदस्य है, उनके नाम पर 50 रुपए की रसीद काटी जा रही है। यहीं नहीं एक घर की एक ही नाम से दो-दो-तीन-तीन नंबर प्लेट बनाई जा रही है। जब इस मामले में सरपंच और सचिव से बात की गई तो दोनों पल्ला झाड़ लिया वहीं जनपद पंचायत सीईओ मोहम्मद आरिफ ने फोन नहीं उठाया।
एक घर- तीन नंबर प्लेट
नंबर प्लेट लगाने वाले ठेकेदार ने एक घर की नंबर प्लेट बनाई और तीनों से 50-50 रुपए की वसूली की। गांव के मकान नंबर 440 में रहने वाले वीरेंद्र पिता मुन्नालाल, विद्यादेव मुन्नालाल और ममता खजान सिंह के नाम से तीन नंबर प्लेट बनाई और तीनों से 50-50 रुपए लिए जबकि एक ही नंबर- प्लेट लगाना थी और सिर्फ 50 रुपए शुल्क लेना था।
एक घर-तीन सदस्य-तीन रसीद
नंबर प्लेट लगाने वाले ठेकेदार ने एक ही घर से तीन सदस्यों से तीन रसीदें बनाई और तीनों से 50-50 वसूले गए। इस तरह पूरे गांव में हर घर में जितने सदस्य है, उतनी रुपए वसूले जा रहे हैंद्ध।
हमें पता नहीं कितने रुपए ले रहा है, जनपद पंचायत का आदेश था, इसलिए हमने स्वीकृति दे दी। अगर ज्यादा रुपए ले रहा है तो हम शिकायत करेंगे।– सुमन विनोद जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत जमुनिया कला
जनपद का पत्र, इसलिए दी स्वीकृति
एक व्यक्ति आया है, जिसके पास जनपद का आदेश था नंबर प्लेट लगाने का इसलिए हमने भी स्वीकृति दे दी। वह कितनी राशि वसूल रहा है, यह पता नहीं।– पवन मालवीय, सचिव, जमुनिया कला।