नीमच जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई  कॉम्बिंग गश्त के दौरान 100 वारंट तामील, फरार अपराधी गिरफ्तार |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले में अपराधों की रोकथाम और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए नीमच पुलिस ने दिनांक 27/28 अगस्त की दरम्यानी रात एक व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में किया गया।100 वारंट तामील किए गए, जिनमें 25 स्थायी और 75 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामलों, शरीर संबंधी अपराधों में 50, और सम्पत्ति संबंधी अपराधों में 18 वारंट की तामील की गई। महिला संबंधी अपराधों में लिप्त 4 आदतन आरोपियों की भी विशेष रूप से जांच की गई। 69 गुंडा/निगरानी बदमाशों की गहन चेकिंग की गई। 15 आबकारी अधिनियम एवं 01 शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए। 173(8) द.प्र.सं. के तहत वांछित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 76 होटल, लॉज एवं ढाबों की चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग के दौरान 06 वाहनों के चालान बनाकर ₹6,000 शमन शुल्क वसूला गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के पंडालों की सुरक्षा जांच की गई और वालंटियर्स की चेकिंग की गई। महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों की पहचान कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस व्यापक गश्त अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक  किरण चौहान, अनुविभागीय अधिकारी जावद  रोहित राठौर, अनुविभागीय अधिकारी मनासा  शाबेरा अंसारी सहित जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में किया गया पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक नीमच ने आमजनता से अपील की है कि फरार आरोपियों और अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को दें। सूचना देने वाले को उदघोषित इनाम दिया जाएगा और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Top