नीमच टुडे न्यूज़। इस्कॉन मंदिर, नीमच पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह राधाष्टमी पर्व भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सुबह 5:00 से रात्रि 8:00 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 5:00 बजे राधारानी के किशोरी रूप दर्शन, महाभिषेक और मंगला आरती से होगी। सुबह 7: 45 बजे राजवेष दर्शन एवं श्रृंगार आरती होगी। सुबह 8:00 बजे श्रीमदभागवत कथा पाठ का आयोजन किया जाएगा। राधाष्टमी महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम के तहत दोपहर 12:45 बजे पुष्पांजलि एवं राजभोग आरती होगी।
साथ ही "हरे कृष्ण" महामंत्र का जाप और कीर्तन किया जाएगा। इसी कड़ी में सायंकाल 4.45 बजे धूप दर्शन आरती, 5:00 से 6:00 बजे तक राधारानी का महाअभिषेक और शाम 6:00 से 7:00 बजे तक राधाष्टमी पर विशेष कथा का आयोजन किया जाएगा। शाम 7:00 बजे छप्पनभोग एवं महाआरती होगी। महाआरती के पश्चात छप्पनभोग एवं भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस्कॉन मंदिर नीमच पर आयोजित राधाष्टमी महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में भक्तगण शामिल होकर राधा रानी की असीम कृपा प्राप्त कर सकते है