नीमच टुडे न्यूज़ | थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कब्रिस्तान के पास स्कीम नं 8 बघाना पर अलग अलग ग्रुप में हारजीत का दांव लगाकर ताशपती व घोडीदाना से जुआँ खेलकर अवैध रूपयों पैसो का लाभ कमाते 25 जुआरी पकड़े हैं। इनमें वसीम खान साजीद खान मो सईद पठान साहिद कुरैशी मो सादिक मुगल सभी निवासी बघाना। मो. हुसैन मो आजाद मो शाबीर ईस्तियाक हुसैन ईमरान हुसैन सभी निवासी नीमच कैंट। पवन ग्वाला . निक्की यादव विष्णु प्रजापति नीरज ग्वाला जाकीर रंगरेज सभी निवासी निवासी नीमचकेंट नदीम मुसलमान ईमरान मुसलमान शकील अब्दुल वहीद आरीफ उर्फ कालु सभी निवासी बघाना शैलेन्द्र शाहरूख पठान . साबीर पठान वसीम अकरम और ईमरान पठान निवासी बघाना को गिरफ्तार कर 35000 जब्त किए गए हैं।