इस्कॉन मंदिर पर मनाई गई राधाष्टमी, ब्रह्म मुहूर्त में हुए राधा रानी के किशोरी रूप दर्शन और हुआ महाभिषेक | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। मनासा रोड गुप्ता अस्पताल के पास स्थित इस्कॉन मंदिर पर रविवार को राधाष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त में राधा रानी के किशोरी रूप दर्शन हुए तो शाम को महाअभिषेक किया गया। राधाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में इस्कॉन मंदिर पर रविवार को दिनभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 5:00 बजे राधारानी के किशोरी रूप दर्शन से हुई। इसके बाद महाभिषेक और मंगला आरती की गई। सुबह 7: 45 बजे राजवेष दर्शन एवं श्रृंगार आरती कर श्रीमदभागवत कथा पाठ का किया गया।

दोपहर 12:45 बजे भगवान श्रीजगन्नाथ, श्रीबलदेव और सुभद्रा महारानी के साथ-साथ राधारानी को राजभोग प्रसादम का भोग लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही "हरे कृष्ण" महामंत्र का जाप और कीर्तन किया गया।  राधाष्टमी महोत्सव की इसी कड़ी में सायंकाल 4.45 बजे धूप दर्शन आरती के बाद राधारानी का महाअभिषेक हुआ और इस्कॉन मंदिर प्रमुख रघुनाथप्रसाद प्रभुजी ने राधाष्टमी पर आधारित विशेष कथा का वाचन किया गया। इसके पश्चात छप्पनभोग एवं महाआरती की गई जिसमें जिला मजिस्ट्रेट वीरेंद्रसिंह राजपूत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीता हरीश दुआ, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संजू राजू तिवारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक और भक्तगणों ने उपस्थित होकर राधाष्टमी पर्व को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Top