नीमच टुडे न्यूज़ | पिपली चौक के पास स्थित एक किराए के मकान में शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना रात 2 से 3 बजे के बीच बलवंत दमानी के घर पर हुई, जहां से चोर लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।चोरी हुए जेवरात में पायजेब, बिछिया और मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण शामिल हैं। चोरों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया। सुबह जब बलवंत दमानी का बेटा मकान पर पहुंचा, तो बिखरा सामान देखकर तुरंत परिजनों और सिटी पुलिस को सूचना दी।राम चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोर कैद हुए हैं, जो वारदात से पहले और बाद में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में उनके हाथों में लाठी और बेसबॉल का डंडा नजर आया। बताया गया है कि वारदात के समय चोरों ने अपनी चप्पलें बाहर उतार दी थीं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।