गोकुल शर्मा व प्रेमशंकर जाट ने बिखेरा भक्ति रस, देर रात तक गूँजते रहे भजनों के सुर@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | ज़िले की जीरन तहसील के ग्राम बमोरी में  रात भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। गाँव के भगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्री सांवरिया सेठ की असीम कृपा से भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।इस भजन संध्या में देशभर में लोकप्रिय सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा और प्रेमशंकर जाट ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात 10 बजे से देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति रस और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गाँव और आसपास के क्षेत्र में भक्ति और सांस्कृतिक एकता का संदेश देना है। गाँव और क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए।आयोजन में केलाशजी अहिर, लोकाजी अहिर, गोविंदजी अहिर, राहुल अहिर, रोहित अहिर, निशांत अहिर सहित पूरा अहिर परिवार प्रमुख भूमिका में रहा।

कार्यक्रम के दौरान नारायणी सेना जिला अध्यक्ष हरीश अहिर, कार्यकारिणी अध्यक्ष अल्केश अहीर व पूरी जिला कार्यकारिणी की टीम ने गायक कलाकार गोकुल शर्मा और प्रेमशंकर जाट का दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया। वहीं कलाकारों ने भी पूरी जिला कार्यकारिणी और आयोजन समिति का सम्मान किया।इस मौके पर भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देर रात तक भक्ति रस में डूबी रही।

Top