नीमच टुडे न्यूज़ । मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीरन पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान 22 प्लास्टिक की बोरियों में भरा 550 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 13.50 लाख रुपये बताई जा रही है।इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा पिकअप वाहन (क्रमांक MP-09 KD-6519) को भी जब्त किया है।
मौके से तीन आरोपियों — विकास भील (18), दिलीप सौधिया (28) एवं अजय सिंह (18) को गिरफ्तार किया गया।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि जब्त किया गया डोडाचूरा भोपाल सिंह सौधिया, निवासी काचरिया कदमाला, थाना नारायणगढ़, जिला मंदसौर, से लाया गया था। इस आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 12 सितंबर को मुख्य सप्लायर भोपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। वर्तमान में उससे जब्तशुदा मादक पदार्थ से संबंधित पूछताछ जारी है।