बघाना पुलिस ने 24 घंटे में 2 लाख रुपये की चोरी का किया खुलासा |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | शहर के बघाना थाना क्षेत्र में हुई 2 लाख रुपये की नकदी चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।11 सितम्बर  को फरियादी मिठ्ठुलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कृषि उपज मंडी परिसर में स्कूटी की डिक्की से अज्ञात बदमाश 2 लाख रुपये चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने CCTV व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तलाशी शुरू की। मुखबिर सूचना पर बिसलवास रोड स्थित बालाजी मंदिर क्षेत्र में घेराबंदी की गई, जहां तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भाग निकले, लेकिन हड़बड़ी में घटनास्थल पर एक थैला छोड़ गए जिसमें 2 लाख रुपये नकद व बैंक स्टेटमेंट मिला।आरोपी विकास, प्रशांत व प्रशांत (तीनों जिला राजगढ़ निवासी) फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई हैं।पुलिस टीम का सराहनीय कार्य-निरी. नीलेश अवस्थी सहित 12 जवानों ने अहम भूमिका निभाई।

Top