नीमच टुडे न्यूज़ । क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क के किनारे एक लकड़बग्घा बैठा हुआ नजर आया, जिसकी सूचना पास ही के खेत वाले ने रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान को दी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम और रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान पहुंचे और कड़ी मशक्कत के साथ लकड़बग्घे का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया । रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान ने बताया कि जावद अठाना के बीच मरका बावड़ी के समीप लकड़बग्घा घायल था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जावद के पशु चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के पश्चात सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया । वही उन्होंने बताया कि लकड़बग्घे की बाइट फोर्स तेंदुए से भी ज्यादा रहती है 1100 पीएसआई बाइट फोर्स रहती है और यह हड्डियों को भी चबा जाता है ।