नीमच मंडी से 2 लाख की चोरी: पुलिस ने 24 घंटे में रकम की बरामदगी की, तीन आरोपी फरार |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | बघाना कृषि उपज मंडी परिसर से चोरी गए 2 लाख रुपये की नगदी को बघाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर जप्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी  नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। फरियादी मिठ्ठुलाल जैन की स्कूटी की डिक्की से दिनांक 11.09.2025 को नगदी चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बालाजी मंदिर क्षेत्र से आरोपी भाग निकले, लेकिन हड़बड़ी में छोड़े गए थैले से 2 लाख रुपये नगद व फर्म का बैंक स्टेटमेंट बरामद हुआ। फरार आरोपी विकास, प्रशांत (दोनों) जिला राजगढ़ के निवासी हैं, जो आदतन अपराधी हैं; गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नीलेश अवस्थी सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Top