नीमच टुडे न्यूज़ |आज रात्रि के समय जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वाल तालाब में ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। ग्रामीणों ने रात्रि में चोरी की नीयत से आए दो चोरों में से एक को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।घटना की जानकारी के अनुसार, देर रात जब गांव में कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई तो उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए अन्य ग्रामीणों को सूचित किया। सामूहिक प्रयास से ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने की बजाय समझदारी दिखाते हुए तुरंत जीरन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया।वहीं दूसरा चोर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गांव में इस प्रकार की घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल है, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और एकता से एक बड़ी वारदात होने से पहले ही टल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चोर की तलाश जारी है।