BIG NEWS :-शादी में अड़चन बनी मौत की वजह, प्रेमी युगल ने ज़हर खाकर की आत्महत्या |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में प्रेमी युगल ने सोमवार सुबह कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान मूंदड़ी निवासी अरुण मेघवाल (23) और युवती की पहचान नीमच जिले के शकरग्राम निवासी पवित्रा चौहान (21) के रूप में हुई है। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।पवित्रा शनिवार सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। दोपहर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया, जिससे परिवार चिंतित हो गया और उसकी तलाश शुरू की गई। सोमवार सुबह दोनों के जहर पीने की सूचना परिजन को मिली।प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती के परिजन इस रिश्ते से सहमत नहीं थे और शादी के लिए मना कर रहे थे। इसी तनाव में आकर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती के परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसी कारण दोनों ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे।

Top