मनासा पुलिस को बड़ी सफलता: 3000 लीटर अवैध लहान बरामद कर किया नष्ट, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज |@NeemuchToday

नीमच  टुडे न्यूज़ | नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मनासा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम हाड़ी पिपल्या स्थित बाछड़ा डेरों के पास एक नाले में छिपाकर रखे गए करीब 3000 लीटर अवैध लहान को पुलिस ने बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में की गई। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी द्वारा किया गया।पुलिस टीम ने 14 सितंबर को ग्राम हाड़ी पिपल्या बाछड़ा डेरों में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल और नाले में अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के लिए संग्रहित लहान मिला। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही पंचानामा तैयार कर लहान नष्ट किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गई है।पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(1)(एफ) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी शिव रघुवंशी सहित मनासा पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही है। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Top