नीमच टुडे न्यूज़ | जिले के दलावदा और जमुनिया कलां के बीच रविवार शाम करीब 5 बजे हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक एक भैंस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर कई मीटर तक घिसटते चले गए।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीमच की पुरानी नगर पालिका क्षेत्र के छह युवक दो बाइकों पर सवार होकर हर्किया खाल घूमने गए थे। लौटते समय, धर्म रन पार्श्वनाथ मंदिर के पास अचानक एक भैंस सड़क पार कर रही थी, जिससे एक बाइक की सीधी टक्कर हो गई।हादसे में साहिल (20), बंसी (18) और इरफान (22) घायल हो गए। इनमें से साहिल और बंसी को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद उनके साथियों ने तत्काल घायलों को जिला चिकित्सालय नीमच पहुंचाया, जहां तीनों का उपचार जारी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा मवेशियों की वजह से हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
