नीमच टुडे न्यूज़ ।पिपलिया व्यास निवासी अर्जुन बंजारा पिता डालूराम बंजारा (उम्र 24 वर्ष) की शनिवार को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन रोज़ की तरह अपने खेत पर काम कर रहा था। खेत की सिंचाई के लिए जब वह पानी की मोटर चालू करने गया, तभी अचानक बिजली का करंट लग गया। करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत जिला चिकित्सालय नीमच लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही अर्जुन ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।अर्जुन की अचानक हुई इस मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। युवक का परिवार पूरी तरह से इस हादसे से टूट गया है। बताया जा रहा है कि अर्जुन मेहनती और सरल स्वभाव का युवक था और अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।ग्रामवासियों ने प्रशासन से बिजली संबंधी सुरक्षा उपायों को लेकर सख्ती की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।