नीमच टुडे न्यूज़ ।मनासा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई भाटखेड़ी श्मशान घाट पोखरदा रोड पर की गई, जहां 8-10 लोग ताश के पत्तों पर रूपयों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से तीन-तीन के झुंड में कुल 9 जुआरियों को पकड़ा, जिनके पास से कुल ₹36,200 नगद और 52 ताश पत्तों की तीन गड्डियाँ जब्त की गईं।गिरफ्तार आरोपियों में राहुल भोई, देवीलाल खाती, कमलेश धाकड़, संतोष योगी, राजेन्द्र राठौर, मुकेश तेली, प्रहलाद मेघवाल, जगदीश माली और रामचंद्र शामिल हैं।फरार आरोपी विष्णु भोई की तलाश जारी है। मनासा पुलिस की इस कार्रवाई में टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।