चीताखेड़ा में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से प्रारंभ, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ सोमवार को धार्मिक उल्लास के साथ हुआ। घट स्थापना के साथ ही दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत हुई और पंडालों में डांडिया की खनक गूंजने लगी। क्षेत्र के मंदिरों और चौक-चौराहों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई।काराबावजी चौक पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समिति सदस्यों रजनीश दक, नागेश्वर जावरिया, सुनिल शर्मा, प्रभु लाल बसेर, शैलेन्द्र सगरावत सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। गरबा आयोजन भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना है।आवरी माता, जय अम्बे, शीतला  माता व वैष्णो देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्त माता रानी के जयकारों के साथ मनोकामनाएं लेकर दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं।पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। थाना प्रभारी उमेश यादव के निर्देशन में चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में सभी गरबा स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Top