भादवामाता मंदिर में अष्टमी के अवसर पर होगा भव्य हवन, श्रद्धालुओं को आमंत्रण |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । मालवा की वैष्णोदेवी कही जाने वाली महामाया भादवामाता मंदिर में इस वर्ष अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन मंगलवार को रात्रि 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।यह जानकारी भादवामाता संस्थान द्वारा एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से दी गई है। संस्थान के अनुसार, हवन में क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना है। अष्टमी हवन देवी माँ की आराधना का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है, जिसमें श्रद्धालु माता से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना करते हैं।श्री भादवामाता संस्थान, नीमच द्वारा आयोजित इस हवन में भाग लेने के लिए सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस पावन अनुष्ठान का लाभ लें।इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा और भजन-कीर्तन जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।

Top