जिले में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा निकाली गई सिंदूर शौर्य यात्रा, 250 से अधिक महिलाएं रहीं शामिल | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा नवदुर्गा महिला मंडल के सहयोग से जिले में भव्य सिंदूर शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा 36-A स्थित कुंदकेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट चौराहा व गोमाबाई होते हुए पुनः कुंदकेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में सनातन धर्म की संस्कृति, नारी शक्ति और सिंदूर के प्रतीकात्मक महत्व को केंद्र में रखते हुए महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस पावन अवसर पर मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका उर्वशी रावत शाह ने सनातन धर्म में सिंदूर का महत्व विषय पर विचारप्रद उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि सिंदूर केवल एक श्रृंगार नहीं, बल्कि नारी की आस्था, आत्मबल और सनातनी पहचान का प्रतीक है।

कार्यक्रम का मार्गदर्शन मातृशक्ति जिला संयोजिका  सुनीता चौधरी ने किया। आयोजन में विभाग मंत्री अनूपाल सिंह झाला, जिला मंत्री  कैलाश मालवीय एवं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में जिला बाल संस्कार केंद्र सहप्रमुख राजकुमारी राठौर, अध्यक्ष चंद्रकांता मेहरा, उषा चौहान, सचिव शांति राठौर सहित अन्य मातृशक्ति सदस्यगण भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं। कुल मिलाकर इस शौर्य यात्रा में 250 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जिससे आयोजन में एक अद्भुत ऊर्जा और संस्कारपूर्ण वातावरण देखने को मिला।

Top