नीमच के जीरन में दशहरा मंच पर अश्लील डांस के बाद बवाल, कांग्रेस पार्षद पर मारपीट और जातिसूचक गालियों का केस दर्ज |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |जिले के जीरन नगर में दशहरा उत्सव के दौरान हुए एक कार्यक्रम में अश्लील डांस को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा। घटना 1 अक्टूबर की रात की है, जब नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले में महिला कलाकारों ने कथित रूप से कम कपड़ों में फिल्मी गानों पर डांस किया। इस पर स्थानीय निवासी भेरूलाल अहिरवार ने आपत्ति जताई। मंच पर मौजूद कांग्रेस पार्षद पुष्पेंद्र सिंह सोनगिरा से उनकी कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि पार्षद ने भेरूलाल के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां दीं। घटना के बाद अहिरवार ने अपने साथियों के साथ थाने जाकर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सोनगिरा युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया। जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि अश्लील डांस की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, पार्षद ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने विवाद नहीं, बल्कि उसे शांत करने की कोशिश की थी।
 

Top