नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर जिले के मालिया डिगांव गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रहवासी इलाके में एक 9 फीट लंबा विशालकाय सांप दिखाई दिया। सांप को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्पमित्र कमल दास बैरागी को सूचना दी।सूचना मिलते ही कमल दास बैरागी मौके पर पहुंचे और बिना किसी डर के अत्यंत सावधानी के साथ सांप का सफल रेस्क्यू किया। ग्रामीणों की भीड़ के बीच उन्होंने पूरी सतर्कता से सांप को पकड़ा और उसे सुरक्षित तरीके से पास के जंगल में छोड़ दिया।इस घटना के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली और सर्पमित्र कमल दास बैरागी के साहस और सूझबूझ की जमकर सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर रेस्क्यू नहीं होता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कमल दास पूर्व में भी कई बार ऐसे विषम परिस्थितियों में जानवरों को सुरक्षित बचा चुके हैं और इलाके में सर्पमित्र के रूप में काफी लोकप्रिय हैं।प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए सांपों का संरक्षण जरूरी है और इस तरह की घटनाएं लोगों को जागरूक करने का माध्यम बन सकती हैं।