पिपलियामंडी पुलिस को बड़ी सफलता: नशे की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, लाखों का मादक पदार्थ जब्त |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर जिले की पिपलियामंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अल्प्राजोलम और डोडा चूरा की भारी मात्रा बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक पर नशे का सामान लेकर पिपलियामंडी-मुन्देड़ी रोड से गुजरने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर के सामने पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसकी पहचान जाहिद पिता रशीद खान (40 वर्ष), निवासी ग्राम बाबुखेड़ा, थाना पिपलियामंडी के रूप में हुई।तलाशी के दौरान पुलिस को जाहिद के पास से 77 ग्राम अल्प्राजोलम और 6 किलो 130 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/15, 22 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में जाहिद ने खुलासा किया कि उसने यह मादक पदार्थ प्रहलाद पिता मोडसिंह राजपूत, निवासी ग्राम आक्या पालरा से लिया था।फिलहाल आरोपी जाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं मुख्य सप्लायर प्रहलाद की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Top