नीमच टुडे न्यूज़ | जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम मोकड़ी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की बिंदिया पिता राधेश्याम बंजारा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बिंदिया सुबह मवेशियों को खेत में छोड़ने गई थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा अस्पताल भेजा गया, जहां दोपहर में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
हादसे के समय बिंदिया के माता-पिता राजस्थान के रामदेवरा मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे। उन्हें यह दुखद समाचार वहीं मिला, जिसके बाद वे तुरंत गांव लौटे। घर पर बिंदिया अपने भाई-बहन और दादाजी के साथ थी।
थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हादसे का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि बिंदिया मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की लड़की थी।